Free Fire Game का मालिक कौन है Free Fire किस देश का गेम है

Free Fire Game का मालिक कौन है Free Fire किस देश का गेम है कौन से देश की कंपनी है? Free fire game को कौन सी कंपनी बनाती है और वह कौन से देश की कंपनी है?

WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા અહીં ક્લિક કરો
Telegram ગ્રુપમાં જોડાવા અહીં ક્લિક કરો
Google News પર Follow કરવા અહીં ક્લિક કરો
Facebook Page Like કરવા અહીં ક્લિક કરો

फ्री फायर गेम पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है, इस गेम को बहुत सारे लोगों ने पसंद किया है। free fire game को Sea (Garena) कंपनी के द्वारा बनाया गया है, और इस कंपनी की मार्केट कैपिटल लाइजेशन लगभग 94.91 बिलियन यूएस डॉलर है। और यह कंपनी एक सिंगापुर कंपनी है। इस कंपनी के वर्तमान समय आने की 10 फरवरी की सुबह तक इसके 1 शेयर की प्राइस लगभग 170.17 यूएस डॉलर हैं।

चलिए जानते है Free Fire Game का मालिक कौन है और फ्री फायर कहाँ का गेम है. आजकल कोई भी व्यक्ति हो उसे मनोरंजन के लिए कोई न कोई साधन जरुर चाहिए होता है क्योंकि लोग जब भी फ्री होते है तो उन्हें कुछ देर के एंटरटेनमेंट करना होता है जिसमें से कुछ लोग यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर विडियो देखने लग जाते है और काफी सारे लोग गेम खेलना शुरू कर देते है.

Free Fire Game का मालिक कौन है Free Fire किस देश का गेम है

वैसे भी दुनिया में गेम का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है और हर कोई व्यक्ति या स्टूडेंट ज्यादातर गेम खेलना पसंद करते है आज के समय में इन्टरनेट पर लाखों ऐसे गेम खेलने के लिए मिल जाते है जिसमें काफी अच्छा एंटरटेनमेंट होता है और लोग उसे खूब खेलते है लेकिन फ्री फायर आपने आप में एक बेहतरीन गेम है जिसमें लोगों खेलने में काफी मजा आता है.

अगर अन्य गेम की बात करे तो पब्जी और फौजी गेम भी भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है. पब्जी को पूरी दुनिया में करोंड़ो लोग द्वारा खेला जाता है यह भी फ्री फायर की तरह काफी एंटरटेनमेंट वाला गेम है. देश और विदेश के डेवलपर व कंपनियाँ आजकल इसी ट्रेंड को देखते है हर दिन किसी न किसी कंपनी द्वारा एक नया गेम लांच किया जाता है जिसे लाखों की तादाद में लोग डाउनलोड करते है.

Free Fire Game का मालिक कौन है


फ्री फायर गेम का मालिक Forrest Li है जो Garena कंपनी के फाउंडर है. इनका जन्म 1977 में चाइना में हुआ था और इन्होंने अपना बिज़नेस सिंगापुर से शुरू किया था और यह कंपनी फ्री फायर पहले भी कई सारे पॉपुलर गेम बना चुकी है लेकिन Free Fire Game सबसे पॉपुलर हुआ है.

फ्री फायर किस देश का गेम है


यह गेम सिंगापुर की कंपनी गरेना द्वारा बनाया गया है जो Android and iOS गेम बनाने वाली कंपनी है. फ्री फायर की शुरुआत 30 सितम्बर 2017 सिंगापूर की Garena कंपनी द्वारा की गई थी. Free Fire मल्टीप्लेयर विडियो गेम है जो 2019 में दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाला गेम बना गया था. इस गेम को बनाने वाली कंपनी गरेना की शुरुआत 2009 में की गई थी जब से ये कंपनी विडियो गेम बनाती आ रही है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Free Fire का मालिक कौन है और फ्री फायर गेम किसने बनाया था. इसका मुख्यालय सिंगापुर में है और इसके सीईओ Forrest Xiaodong Li है जो इसके मालिक भी है ये मई 2009 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

Free Fire की शुरुआत कैसे हुई


Free fire एक बहुत ही लोकप्रिय गेम है जिसने गेमिंग जगत में 2017 में अपने पास रखें। इस गेम से पूर्व Garena कंपनी को कोई नहीं जानता था यह एक सिंगापुर कि लोकल कंपनी हुआ करती थी मगर इस कंपनी ने दो छोटी कंपनियों के साथ मिलकर फ्री फायर को बनाया और विश्व भर में प्रचलित हो गया।

दरअसल यह बात है उस समय की जब बैटल रॉयल गेम पीसी पर खेला जाता था कुछ समय बाद PUBG बाजार में आया और यह पहली कंपनी बनी जिसने मोबाइल में बैटल रॉयल गेम को लोकप्रिय बनाया मगर पब्जी को खेलने के लिए बहुत हाई–फाई मोबाइल या पीसी की आवश्यकता थी इसी समस्या को समझते हुए जरीना कंपनी के संस्थापक फॉरेस्टर लीन ने फ्री फायर को बनाने का फैसला लिया।

2017 के मध्य में फ्री फायर का काम शुरू किया गया Garena कंपनी ने फ्री फायर को वियतनाम और नीदरलैंड की दो छोटी कंपनिया 111dots Studio और Omens Studio की मदद से बनाया। उसके कुछ महीनों बाद फ्री फायर का बेटा वर्जन लांच किया गया जिसका नतीजा काफी अच्छा रहा और इसी के साथ 30 सितंबर 2017 को फ्री फायर वर्ल्ड वाइड लॉन्च किया गया और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही फ्री फायर विश्व के 22 देशों में नंबर वन गेम के रूप में निखर कर ऊपर आया।

Free fire के आज 450 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर है जो रोजाना खेलते है और इस गेम को विश्व का चौथा सबसे प्रसिद्ध गेम बनाते है। भले ही यह गेम PUBG के बाद आया हो मगर इसकी लोकप्रियता को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते आजकल भारत को भी फ्री फायर को बच्चों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। अंत में फ्री फायर और पब्जी ऐसे गेम साबित हुए जिसने गेमिंग जगत का नजरिया ही बदल दिया।

Free Fire के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स


अगर आप फ्री फायर गेम खेलते है तो नीचे आपको इस गेम से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताई जा रही है जिन्हें जानने पर आपको आश्चर्य और आनंद दोनों मिलेगा।

  • जब फ्री फायर को लांच किया गया तो यह के मात्र 600 एमबी का था जिसे अब कमरा माली मोबाइल में भी आराम से खेल सकते हैं।
  • आपको बता दें कि आप फ्री फायर को Android, iOS, Xbox, Windows, Play Station सभी जगह खेला जाता हैं।
  • फ्री फायर अपने लॉन्च होने के 7 महीने के अंदर 500 मिलियन डाउनलोड पर पहुंच गया था जिस वजह से फ्री फायर अभी तक प्ले स्टोर के टॉप क्रॉसिंग ऐप में नंबर वन पर आता हैं।
  • इस गेम को सबसे ज्यादा ब्राजील और इंडोनेशिया में खेला जाता हैं।
  • आपको बता दें कि फ्री फायर में केवल 50 खिलाड़ी एक साथ उतरते है जबकि पब्जी में 100 खिलाड़ी एक साथ मैदान में उतरते है और अंत तक टिके रहने वाला गीत पता हैं।
  • Garena कंपनी ने फ्री फायर को बनाने से पहले कॉन्ट्रा और league of legends जैसे प्रचारित गेम बनाए थे मगर उसके बाद भी सिंगापुर की यह कंपनी ज्यादा लोकप्रिय नहीं थी फिर फ्री फायर बनाने के बाद जरीना विश्व की कुछ सबसे लोकप्रिय गेमिंग कंपनियों में से एक बन गई।
  • अब तो यह बात जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि जब फ्री फायर को लांच किया गया था उसके ठीक 2 महीने बाद फ्री फायर विश्व के 22 देशों में नंबर वन गेम के रूप में नजर आया था।
  • Free fire को बनाने के लिए Garena कंपनी की मदद उसी की 2 छोटी कंपनियों ने की थी जिसका नाम 111dots Studio और Omens Studio था।
  • Free fire गेम के मालिक फॉरेस्ट ली जरीना कंपनी के संस्थापक और CEO हैं।
  • 2019 में फ्री फायर ने वर्ल्ड बेस्ट पॉपुलर गेम का अवार्ड भी जीता हैं।

Free Fire गेम कितना कमाती हैं

आपको बता दें कि फ्री फायर जरीना कंपनी की गेम है और यह कंपनी अपने इस सबसे लोकप्रिय गेम के जरिए एक साल में लग भाग एक बिलियन डॉलर कमाती हैं।

यह कम्पनी इतना पैसा किसी और से नहीं कमाती है बल्कि फ्री फायर में जो कैरेक्टर और हथियार बिकते है प्लेयर उन सबको खरीदते है और इस गेम कितनी कमाई होती है। इस गेम को पूरे विश्व में 45 करोड़ से ज्यादा लोग रोजाना खेलते हैं विश्व के कुछ सबसे प्रसिद्ध गेमों में फ्री फायर चौथे नंबर पर आता हैं।

अगर आप भी फ्री फायर में कैरेक्टर, स्किन, गन, खरीदते है तो आपके इस खरीद से जरीना कंपनी पैसा कमाती है और इस गेम को और बेहतरीन बनाती है। इस वक्त इस गेम के 5 करोड़ यूजर लाइफ गेम खेलते है जो इस गेम को काफी लोकप्रिय बनाती है इसी के साथ फ्री फायर की प्रचलित इसे पैसे कमाने में मदद करती हैं।

Leave a Comment