Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?

Google Mera Naam Kya Hai : आप गूगल से पूछना चाहते हैं की आपका नाम क्या है? Google से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले आपको Google Assistant ओपेन करना होगा। कई नए मोबाईल फोन में Google Assistant पहले से होता है। आप इसे अपने फोन में कुछ देर तक Home Button या Home Icon (⌂) दबाकर या आप “Ok Google” या “Hey Google” बोलकर भी Google Assistant को Active कर सकते हैं। Google Assistant को Active होने के बाद आप अपने सवाल पूछें “गूगल मेरा नाम क्या है” या लिखें Google Mera Naam Kya hai“?

WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા અહીં ક્લિક કરો
Telegram ગ્રુપમાં જોડાવા અહીં ક્લિક કરો
Google News પર Follow કરવા અહીં ક્લિક કરો
Facebook Page Like કરવા અહીં ક્લિક કરો

Read Also-Statue of unity 360 degree, Virtual Tour Statue Of Unity.

Google Mera Naam Kya Hai | मेरा नाम क्या है, क्या आप भी यही सवाल गूगल से पूछना चाहते है. जानकारी के लिए बता दे गूगल को आपके बारे में सब पता है. आपके परिवार के लोग भी आपको इतना नही जानते होंगे कि आप पूरा दिन क्या करते है लेकिन गूगल बाबा पर आपकी पूरा दिन नज़र टिकी होती है. चलिए इन सब बातो को छोडिये हम अपनी पोस्ट पर आते है. आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि गूगल को आपका नाम पता है या नही? आपको क्या लगता है पता होगा या नही? ज्यादा मत सोचिये इसका साधारण सा जवाब है गूगल को आपका नाम मालूम है. इसके अलावा, गूगल को आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स भी पता है जो आपके गूगल को दी हुई है. इस पोस्ट में हम पढेंगे गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट खोलें और माइक पर क्लिक करे. अब बोलें की “मेरा नाम क्या है” या Keyboard का इस्तेमाल करके लिखें Mera Naam Kya Hai? इसके बाद, गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताएगा. यह सवाल पूछने पर गूगल असिस्टेंट आपको अपना नाम भी बताएगी.

गूगल मेरा नाम क्या है- यह गूगल कैसे बताता है


अभी तक आपको हमने बताया कि गूगल के पास अभी पर्सनल डिटेल्स होती है. गूगल की सर्विस “गूगल असिस्टेंट” एक तरह से हमारा असिस्टेंट होता है जो हमारी सब बाते मानता है. यही हमारी पर्सनल डिटेल्स को बताता है कि मेरा नाम क्या है. अगर आप भी जानना चाहते हो कि मेरा नाम क्या है यह बात गूगल बताये तो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना होगा. इसको सेटअप करना बेहद आसन है. अगले पैराग्राफ में दी गयी जानकारी से आप गूगल असिस्टेंट को सेटअप कर सकते है.

Google को अपना नाम कैसे बताएं?


Google से कोई और नाम बुलवाने के लिए या गूगल को आपका NickNaam बताने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1 सबसे पहले अपने मोबाईल में Google Assistant App Activate करें।

Step-2 एक्टिव करने के लिए “Ok Google” या “Hey Google” बोलें या कुछ देर तक Home Button पर क्लिक करके रखें।

Step-3 इसके बाद पूछें की गूगल मेरा नाम क्या है? उसके बाद वह आपके Google Account के अनुसार आपका नाम बताएगी।

Google Assistant से अपना नाम कैसे पता करें? | गूगल कैसे बताएगा आपका नाम


Google Mera Naam kya hai पूछने के लिए सबसे आपको यह देखना होगा कि आपके Device में Google Assistant एक्टिवेट है या नहीं। यदि आपके डिवाइस में Android Version 7 या उससे ऊपर है तो आप अपने मोबाइल में Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल नए स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट पहले से Inbuilt आता है। बस इसकी Setup करने की आवश्यकता होती है।

Read Also-Why Technology Is Good | How the internet helps in education

सबसे पहले अपने मोबाईल के सामने “OK Google” बोलें। इससे यह पता चल जायेगा की आपके मोबाइल में पहले से Google Assistant Setup है या नहीं। ओके गूगल बोलते ही Google Assistant Active हो जाता है। अगर आपके मोबाइल में Google Assistant होगा तो वह एक्टिव हो जायेगा।

अगर आपके Device में Google Assistant Setup नहीं किया हुआ है। तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके Google Assistant को सेटअप कर सकते हैं।

1) सबसे पहले Google App खोलें। उसके बाद नीचे दाहिने ओर दिख रहे तीन Dot (More) पर क्लिक करें।
2) इसके बाद Setting पर क्लिक करें। उसके बाद Voice पर क्लिक करें।

Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?
Google Mera Naam Kya Hai


3) इसके बाद Voice Match पर क्लिक करें। और Hey Google को Enable करें. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?


4) Image में दर्शाए अनुसार Next पर क्लिक करें। इसके बाद I Agree पर क्लिक करें।

Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?


5) इसके बाद आपको अगले पेज में दो बार “Ok Google” और दो बार “Hey Google” बोलने के लिए कहा जायेगा। उसके बाद Next पर क्लिक करें।
6) अब Continue पर क्लिक करें। अब आपके पास एक Saving Audio is your Choice का ऑप्शन आएगा। वहां Not Now पर क्लिक करें। अब आपके Device में Google Assistant Setup हो चुका है।
7) अब आप गूगल से पूछ सकते हैं की मेरा नाम क्या है? या लिख सकते है “Mera Naam kya hai” या आप उससे अपने मोबाईल से जुडी कोई भी काम करने को कह सकते हैं जैसे Ok Google, Alarm लगा दो। या आप कोई सवाल पूछ सकते हैं।

OK Google तुम क्या कर सकती हो? | क्या गूगल सिर्फ आपका नाम बता सकता है?


कई लोग जानना चाहते हैं की Google Assistant क्या कर सकती है और वे उससे सवाल करते हैं की तुम क्या कर सकती हो? आप भी जब यह सवाल करेंगे तो आपको आपके सवालों का पूरा जवाब नहीं मिलेगा. इसलिए हम यहाँ आपको Google Assistant की विशेषता बताने वाले हैं जिससे आप जान सकते हैं की Google Assistant क्या कर सकती है.

Google Assistant गूगल के टीम द्वारा बनाया गया एक प्रोग्राम है। इसे Virtual Assistant भी कहा जा सकता है। इसमें किसी भी एंड्रॉइड फोन या अन्य स्मार्ट डिवाइस को Control करने की क्षमता है। Google Assistant के माध्यम से Devices को नियंत्रित करने के लिए, हमें केवल Voice Command देने की आवश्यकता होती है।

Read Also-

Read Also-Windy Com Live Gujarat, Live Cyclone Tracker

आप Google Assistant के माध्यम से कई तरह की चीजें कर सकते हैं, उदाहरण के लिए, आप व्हाट्सएप पर एक मैसेज टाइप कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं, एक रिमाइंडर प्राप्त कर सकते हैं, आप Google पर किसी भी चीज के बारे में पता लगा सकते हैं, अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।
आप Google Assistant के माध्यम से आप आसानी से पता कर सकते हैं की आपका नाम क्या है या आप कोई अन्य सवाल भी पूछ सकते हैं जैसे की की गूगल मेरा नाम क्या है, मेरा घर कहां है, मेरी उम्र क्या है, मेरा मोबाईल नंबर क्या है, मेरा जन्मदिन कब है, या आप कह सकते हैं की एक चुटकुला सुनाओ और भी बहुत कुछ। यहां पर बताया गया है की आप Google Assistant के माध्यम से क्या क्या कर सकते है।

Google Search– कुछ ही सेकंड में आप Google पर किसी भी प्रकार की Search के बिना किसी भी जानकारी को “ओके गूगल” के माध्यम से खोज सकते हैं।


Set a reminder– यदि आपको एक निश्चित समय पर कुछ रिमाइंडर सेट करना है या आपको किसी भी समय एक Metting के लिए जाना है, तो आप इस और अन्य कार्यों के लिए एक Reminder Set कर सकते हैं।


अलार्म सेट करें : आप रिमाइंडर के बजाय अलार्म भी सेट कर सकते हैं।


Message और कॉल कर सकते हैं: हम वॉइस कमांड के माध्यम से Google Assistant का उपयोग करके किसी को भी Message या Voice Call कर सकते हैं। इसके लिए, आपको हमें उस व्यक्ति का नाम बताना होगा जिसे आप कॉल करना चाहते हैं या message भेजना चाहते हैं।

ओपन म्यूजिक: आप Google असिस्टेंट को अपनी पसंद की भाषा में म्यूजिक प्ले करने का ऑर्डर दे सकते हैं और वह कुछ ही सेकंड में आपके पसंदीदा म्यूजिक को प्ले और सुनेगा।


नजदीकी स्थान का पता लगाएं: गूगल असिस्टेंट के माध्यम से आप अपने नजदीकी Restaurant, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, होटल या किसी अन्य आवश्यक जगह का पता लगा सकते हैं।


नोटिफिकेशन पढ़ें: दिन भर में हमारे फोन पर सैकड़ों सूचनाएं आ जाती हैं और हमारा समय एक-एक करके पढ़ने में बर्बाद हो जाता है और ऐसी स्थिति में अगर हम मैसेज पढ़ते हैं और गूगल असिस्टेंट के जरिए नोटिफिकेशन देखते हैं तो हमारा समय बच जाएगा।

कोई भी ऐप खोलें: यदि आप YouTube पर कोई वीडियो देखना चाहते हैं या किसी अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करना चाहते हैं, तो हम उस एप्लिकेशन का नाम “ओके Google” के माध्यम से कहकर खोल और उपयोग कर सकते हैं।

मैं आपको बताऊंगा आपका नाम क्या है? | अपना नाम जानने के लिए Follow करें ये तरीका
  • सबसे पहले आपके नाम में कितने Letters हैं वह गिनिये. उदाहरण के तौर पर मेरा नाम अमरेश है तो मैंने 6 चुना.
  • अब यदि आपके नाम के Spelling में कोई Vowel यानी A, E, I, O, U में से कोई आता है तो Total Letters में 5 Add कीजिये. यदि Vowel नहीं आता है तो 8 ऐड कीजिये.
  • यदि आप एक लड़के हैं तो Add करने के बाद जो Number प्राप्त हुआ उसे 2 से गुना कीजिये, यदि आप लड़की हैं तो जो Number प्राप्त हुआ उसे 4 से गुना कीजिये.
  • यदि आप लड़के हैं तो Total में से 4 घटा दीजिये, और यदि आप लड़की हैं तो Total में से 8 घटा दीजिये.
  • यदि आप लड़के हैं तो Total के दो भाग कीजिये, अथवा आप लड़की हैं तो Total को 4 से भाग दीजिये.
  • अब Total में से आपके नाम में जितने Letters हो उस संख्या को Minus कर देना है यानी घटा देना है.
  • अब हम आपको बता दें की यदि आपको 3 प्राप्त हुआ है तो आपका नाम Indian है. तो कैसा लगा मेरा जवाब हमें कमेंट करके बताएं.

FAQs


1) गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam kya hai)
गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट खोलें और माइक पर क्लिक करे. अब बोलें की “मेरा नाम क्या है” या Keyboard का इस्तेमाल करके लिखें Mera Naam Kya Hai? इसके बाद, गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताएगा. यह सवाल पूछने पर गूगल असिस्टेंट आपको अपना नाम भी बताएगी. आप उसे आपको अन्य नाम से बुलाने के लिए भी कह सकते हैं.

2)मेरा पूरा नाम क्या है? (Mera Pura Naam Kya hai)
जब भी आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे की मेरा पूरा नाम क्या है, वह आपका वही नाम बताएगी जो आपने गूगल को बता रखा है या आपने अपने गूगल खाते में सेव करके रखा है। यदि आप चाहते हैं की गूगल आपके छोटे नाम के बजाय आपका पूरा नाम बताये तो इसके लिए आपको गूगल को अपना पूरा नाम बताना होगा।

3)गूगल आपका नाम क्या है? (Google Aapka Naam Kya hai?)
Google का नाम गूगल ही है. और यदि आप यह सवाल गूगल असिस्टेंट से भी पूछ सकते हैं की तुम्हारा नाम क्या है. इससे गूगल असिस्टेंट अपना नाम बताएगी। Google Assistant का यह नाम Sean Anderson तथा Koller writes ने रखा। बाद में यह आपके बातों को समझने और आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है।

4)मेरे जीवनसाथी का नाम क्या है? (Mere Jeevansathi ka Naam kya hai)
आपके जीवनसाथी का नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले Google Assistant को बताना होगा की आपके जीवनसाथी का नाम क्या है! इसके बाद से जब भी आप पूछेंगे की मेरे जीवनसाथी का नाम क्या है तो वह उनका नाम बताएगी.

5)मेरे दोस्त का नाम क्या है? (Mere Dost ka Naam kya hai)
गूगल से अपने दोस्त का नाम बुलवाने के लिए आपको इसे अपने दोस्त का नाम बताना होगा। इसके लिए गूगल असिस्टेंट को अपने दोस्त का नाम बताएं। जैसे की मैंने बोला की मेरे दोस्त का नाम अमन है। तो गूगल का जवाब आएगा, ठीक है मैं याद रखूंगी। इसके बाद आप जब भी गूगल से अपने दोस्त का नाम पूछेंगे तो वह आपके दोस्त का नाम बताएगी।

6)मेरे पापा का नाम क्या है? (Mere papa ka Naam kya hai)
आप गूगल को अपने पापा या मम्मी किसी का भी नाम बता सकते हैं। इसके बाद आप जब भी पूछेंगे आपके सवालों का जवाब मिल जायेगा। आप आसान शब्दों में गूगल को बता सकते हैं की आपके पापा का नाम क्या है। इसके लिए आप बोल सकते हैं मेरे पापा का नाम सेव करो. इसके बाद नाम बताएं। इसके बाद जवाब आएगा ठीक है मैं याद रखूंगी। आप गूगल को यह भी कह सकते हैं की मेरे डैडी का नाम क्या है, मेरे फादर का नाम क्या है, मेरे पिताजी का नाम बताओ आदि।

7)मेरे भाई का नाम क्या है? (Mere Bhai ka Naam kya hai)
जिस तरह आप गूगल को बताते हैं की आपके पापा या दोस्त का नाम क्या है, उसी तरह आप इसे अपने भाई का नाम भी बता सकते हैं। इसके बाद जब भी आप पूछेंगे की मेरे भाई का नाम क्या है तो आपको गूगल से जवाब मिल जायेगा।

8)मैं कौन हूँ? मेरा नाम क्या है बताइए
गूगल असिस्टेंट सेटअप करने के बाद माइक आइकॉन पर क्लिक करके बोले “मैं कौन हूँ? मेरा नाम क्या है बताइए” इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताएगी. और भी बहुत से तरीके हैं जिससे आप गूगल से अपना नाम बुलवा सकते हैं.

9)गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam kya hai)
ऊपर मैने बताया कि किस तरह आप गूगल से पता कर सकते हैं की आपका नाम क्या है? गूगल से अपना नाम पता करने के लिए आपको बस यह पूछना होगा की गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam kya hai) इसके बाद वह आपका नाम बताएगी। यहाँ मैंने Google Assistant को सेटअप करने के बारे में भी बताया। आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

Connect with us

WhatsApp GroupGet Details
Telegram ChannelGet Details
 Android ApplicationDownload
 Join Group (Email Alerts)Get Details
 Facebook PageGet Details
 Instagram PageGet Details

2 thoughts on “Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?”

Leave a Comment