मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड 2022 | Mera Ration App Download

Mera ration app 2022 | मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड | Download Mera Ration App (APK) from the official website or directly download it using the below link for free | मेरा राशन (APK) डाउनलोड |

WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા અહીં ક્લિક કરો
Telegram ગ્રુપમાં જોડાવા અહીં ક્લિક કરો
Google News પર Follow કરવા અહીં ક્લિક કરો
Facebook Page Like કરવા અહીં ક્લિક કરો

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा One Nation One Ration कार्ड योजना को शुरु किया गया है। देश के प्रवासी मज़दूरों की मदद करने के लिए भारत सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना एप लांच किया है। । इस राशन एप का नाम Mera Ration App है, जिसको भारत सरकार के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है। देश का प्रत्येक नागरिक अपने मोबाइल फ़ोन में Mera Ration Mobile App आसानी से डाउनलोड कर सकता है। यह एप देश के उन नागरिको के लिए काफी लाभदायक होगा जो श्रमिक मज़दूर एक जगह से दूसरे जगह अपने काम के लिए जाते है। इस एप को शुरुआत में 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लॉच किया गया है। इसको सफल होने के बाद पुरे देश में लांच किया जायेगा। मेरा राशन ऐप, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत उठाया गया एक कदम है जो कि निश्चित रूप से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत बढ़ावा देगा।

Read Also-Free Ration in Gujarat January 2022 @dcs-dof.gujarat.gov.in

मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड 2022 | Mera Ration App Download

Mera Ration Mobile App 2022


भारत सरकार के द्वारा प्रवासी मज़दूरों की मदद करने के लिए Mera Ration App को लांच किया है। मेरा राशन एप उपभोक्ता के मामले में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत लांच किया गया है। आपको बता दे की यह एप उन सभी मज़दूरों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा जो अपने रोजगार के चलते पालन करते है साथ ही जिनके पास राशन कार्ड है। मेरा राशन कार्ड एप आपको जभी प्राप्त हो सकता है तब आप वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हो।

Mera Ration Card App (APK) Download

The central government launched the “Mera Ration App / मेरा राशन ऐप” for the beneficiaries of the One Nation One Ration Card Scheme. Mera Ration Mobile App Download / मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड is now available on Android Play Store for Android smartphone users. This app will enable एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (ONORC) recipients to easily get food at fair price stores.

ArticleMera Ration mobile app
Downloads  1,00,000+
BeneficiaryAll Ration Card Holder
Updated16 March 2021
Current Version3.2
Requires Android  4.1
Offered By  National Informatics Centre (NIC), FCA Division
Mera Ration App LinkDownload Here
Official Websitehttps://nfsa.gov.in/

मेरा राशन ऐप apk डाउनलोड लिंक


Mera ration card app 2022 – यह एप्प राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के द्वारा तैयार किया गया है। यह एप्प देश सभी राशन कार्ड धारको के लिए है। यह एप्प आपको एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। इस एप्प में केवल 14 भाषाएँ होंगी , जो अभी फ़िलहाल हिंदी और इंग्लिश समय के आधार पर अपडेट की जाएँगी। ताकि देश अन्य राज्यों में भी मेरा राशन एप्प Mera Ration App को उपलब्ध किया जा सके। इस एप्प के माध्यम से नागरिक अपना राशन कार्ड भी देख सकता है।

अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में कैसे देखें?


Mera ration card app 2022 -मेरा राशन कार्ड ऐप के जरिए भारत देश का कोई भी व्यक्ति आसानी से मेरा राशन कार्ड ऍप में अपना नाम देख सकता है ,मेरा राशन कार्ड ऐप में अपना नाम देखने के लिए Aadhaar Seeding Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। राशन कार्ड की सूचि के लिए नागरिक को अपने मोबाइल नंबर नंबर या कार्ड के नंबर का उपयोग करना होगा। आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ,आपके सामने आपकी स्क्रीन पर पूरा विवरण खुल जायेगा। मेरा राशन कार्ड अप्प के माध्यम से आप निम्मलिखित सेवाओं का लाभ ले सकते है।

पंजीकरणअपनी प्रविष्टि जानें (Know Your Entitlement)
आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding)आसपास की राशन की दुकानें देखे
सुझाव/ प्रतिक्रियामेरे लेन-देन (My Transactions)
Loginपात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)
One Nation One Ration Card Mera Ration App


खाद्य एवं सार्वजनिक विभाग मंत्रालय द्वारा फ़ूड सेक्रेटरी सुधांशु पांडेय ने 12 मार्च, 2021 को “Mera Ration App” भारत देश में लांच किया था। उसके बाद खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने भारत देश के सभी नागरिको के लिए मेरा राशन मोबाइल को शुरु कर दिया। वन नेशन राशन कार्ड (ONORC) के खाध सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के 70 करोड़ लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ दिया गया है। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम को छोड़कर देश के 32 राज्य और 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी इसमें शामिल है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा 6.4 लाख राशन खोल रखे है। ताकि राशन कार्ड धारक किसी भी सरकारी गल्ले की दुकान से अपना राशन आसानी से प्राप्त कर सके।

How To Check Ration Card Status | राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें?


वन नेशन वन राशन कार्ड योजना चेक करना बहुत ही सरल है। केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी राशन कार्ड को ऑनलाइन बायोमैट्रिक\आधार प्रमाणीकरण से दिया गया है। मेरा राशन कार्ड एप्प से देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के राशन कार्ड धारको का डेटा जोड़ा जायेगा। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम को छोड़कर देश की सभी स्टेट State/ UTs का डेटा एकत्र किया जायेगा। बाकि का डाटा भी बाकि राज्यों से जल्द ही जोड़ा जायेगा। राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के आपको सबसे अपने मोबाइल फ़ोन पर Know Your Entitlement के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जहा पर आपको अपने मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मेरा राशन मोबाइल ऐप के लाभ | Benifits Of Mera Ration Mobile App.
  • इस एप के माध्यम से नागरिक अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दूकान का पता लगा सकते है।
  • आवेदक इस एप के माध्यम से खाद्यान्न की पात्रता और हाल के लेनदेन देख सकता है।
  • इसी के साथ अपने आधार सीडिंग स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • लाभार्थी ऐप के माध्यम से आसानी से प्रवासन विवरण की जानकारी दर्ज कर सकते है।
  • अपने सुझाव या प्रतिक्रिया ऐप के माध्यम से दर्ज करवा सकते है।
  • वन नेशन-वन राशन कार्ड प्रणाली के कार्यान्वयन से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत, खासतौर से प्रवासी श्रमिक और उनके परिवार को किसी भी सुनिश्चित किसी भी राशन की दूकान पर राशन उपलब्ध्ता सुनिश्चित होगा।

How To Download Mera Ration Mobile App| डाउनलोड करने की प्रक्रिया


आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके एवं अपने मोबाइल फ़ोन की सहयता से मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है।

  • आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। आपको अब सर्च बॉक्स में मेरा राशन कार्ड एप टाइप करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल फ़ोन यह एप डाउनलोड हो जायेगा।
  • आप अब सबसे ऊपर के पेज पर क्लिक करे और आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। आप अब इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने यह एप डाउनलोड हो जायेगा।
  • एप सफलतापूर्वक डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के बाद आप Mera Ration Mobile App को ओपन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

मेरा राशन मोबाइल एप्प में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? How To Register Mera Ration Mobile App


1) सवर्प्रथम आपको मेरा राशन कार्ड एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना होगा।
2) अब आपके सामने एप को खोलने के बाद हिंदी एवं अंग्रेजी का ऑप्शन आएगा। इसमें से आपको अपनी पसंदीदा का चयन करना होगा।
3) इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।

मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड 2022 | Mera Ration App Download

4) इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड दर्ज का विकल्प आएगा।
5) आपको इसमें राशन कार्ड नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।

Details of Mera Ration App 2022

इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड सम्बन्धित जनारिया आ जाएँगी।
यहाँ से आवेदक परिवार के सदस्यों की जानकारी भी चचेक कर सकते है।
अब आपको इसमें अपने स्टेट, माइग्रेशन डेट, माइग्रेशन स्थान आदि भरना होगा।
सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा।

Updated16 March 2021
Size29 MB
Install100000+
Current version3.9
Requires Android4.1
Offered ByNational Informatics Centre, FCA Division
Developercentral.aepds@nic.in

हम आशा करते है आपको Mera Ration App से संबंधित सभी जानकारी पसंद आई होगी। अपने इस लेख के माध्यम से हमने आपके द्वारा मालूम करे गए सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है। यदि आपके सामने अभी किसी प्रकार के प्र्शन या फिर योजना से संबंधित,कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे कमेंट्स बॉक्स में मालूम कर सकते हो। हम जल्द ही आपका जवाब देने की कोशिश करेंगे।