हार्दिक पंड्या का कमाल, जो धोनी-कोहली नहीं कर पाए

हार्दिक ने पहले ही मैच में एक रिकॉर्ड बनाया है

हार्दिक पंड्या ने पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली है. आयरलैंड के खिलाफ सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है

हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ही ओवर में पॉल स्टर्लिंग का विकेट लिया. वह टी-20 क्रिकेट में कोई भी विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हार्दिक पंड्या नौवें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले जितने भी कप्तानों ने टीम की कमान संभाली है,

वह बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 2 ओवर डाले, जिसमें 26 रन देकर एक विकेट लिया.

कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत ने आयरलैंड द्वारा दिए लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में हासिल कर लिया.